किस्से मेरी मोहब्बत के सुनायेगा कोई ओर पर हम ना होंगे.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjoWrdoTRKQbB-35x9wjdS3fM0E7UBgjqSRf8fpEbG7g1UQMbiQP3OBUIQTdq3UcyAgQNhA4UJ7HvEGagUigIK8EVMyyyayGIXxfeRnAG65BeU5W__XA6yuh23gkhGf4Zg4I4O4XwNTe48/s320/MaxPixel.freegreatpicture.com-Writing-Paper-Pen-Fountain-Pen-Notebook-1854169.jpg)
चाहतो के चर्चे तो होंगे पर हम ना होंगे.
होगी फिर वही रात और वही होगी चाँदनी ,
बस उस चाँदनी के दीदार को हम ना होंगे.
होता अगर बस मे मेरे तो मोहब्बत उन्से भी करवा लेते ,
पर इस एहसास को जीने के लिए अब हम ना होंगे.
सोचा था अपना भी छोटा सा एक आशियाँ होगा ,
लम्हे होंगे , बातें होंगी ,
लम्हे तो होंगे तेरी जिंदगी मे येह सारे ,
बस उन लम्हो मे एक हम ना होंगे.
Comments
Post a Comment